बारहवीं के बाद वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बीए एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। यह एक 5 साल का कोर्स है जिसमें बीए और एलएलबी दोनों शामिल होता है. पिछले कुछ वर्षों में वकालत में करियर बनाने के लिए इसे बेस्ट कोर्स माना जा रहा है.
12वीं के बाद बेहतरीन करियर के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र बीए एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. BA LLB कोर्स एक इंटीग्रेडेट कोर्स है जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) + बैचलर ऑफ लॉ (LLB) एक साथ कर सकते हैं. वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो ये कोर्स आपके लिए बेस्ट है. बीए एलएलबी कोर्स पांच साल में कर सकते हैं. इस 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड कोर्स में छात्र सिविल लॉ, क्रिमिनल लॉ, लेबर लॉ, टैक्स लॉ, प्रशासनिक लॉ, कॉर्पोरेट लॉ आदि के बारे में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र आदि जैसे आदि जैसे सब्जेक्ट्स का अध्ययन कर सकते हैं.
- CLAT से एडमिशन: बीए एलएलबी कोर्स टॉप लॉ कॉलेज से करने के लिए 12वीं के बाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT Exam की तैयारी कर सकते हैं. इस एग्जाम को क्रैक करके नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन (NLU Admission) ले सकते हैं.
- AILET Exam 2025: राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU Delhi) में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) के माध्यम से होता है. हालांकि, AILET Score से 70 फीसदी, 15% इंटरव्यू और 15 प्रतिशत वेटेज ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से एडमिशन होता है.
- CUET UG: कई टॉप यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के माध्यम से होने लगा है. हालांकि, इसके लिए आपको NTA CUET की ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर आवेदन करना होगा. सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा.
- डायरेक्ट एडमिशन: प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन का भी विकल्प होता है. इसके लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म भरना होगा. NIRF Ranking की वेबसाइट- nirfindia.org बेस्ट कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं.