भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखा है। करीब नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद सुनीता बुधवार को धरती पर आ रही है। 1 मार्च को लिखे गए पत्र को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को एक्स पर शेयर किया है। पत्र में पीएम मोदी ने सुनिता की कुशलक्षेम पूछी थी, जो बीते साल 5 जून को ऑर्बिटल लैब के लिए उड़ान भरी थी। पीएम मोदी ने 59 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री से कहा, भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा है कि वे हजारों मील दूर हैं फिर भी दिलों के करीब है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जहां पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता जताई है।